आवाज़ ए हिमाचल
रिवालसर। रिवालसर थाना के तहत गद्वाहन गांव स्थित हिडिम्बा मंदिर में गत रात चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र के ताले को तोड़कर हजारों रुपए की नकदी व माता के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार प्रात: मंदिर के पुजारी थलिया राम ने जैसे ही मंदिर में प्रवेश किया तो दान पेटी का ताला टूटा हुआ था तथा माता के शृंगार के आभूषण व वस्त्र भी गायब थे। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना मंदिर कमेटी के प्रधान दौलत राम व उपप्रधान इंद्रपाल को दी। मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि गत 3 महीनों से दानपात्र को खोला नहीं गया था जिसमें हजारों रुपए की नकदी जमा हो चुकी थी।
गौरतलब है कि माता का मंदिर गांव के साथ लगते चैल जंगल में बना हुआ है, जहां माता की सायंकालीन पूजा के बाद पुजारी घर वापस लौट आते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके का दौरा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रिवालसर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।