आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष पार्क जिन ने शुक्रवार को भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। बता दें कि दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन भारत की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। राजधानी दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वे अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं। जयशंकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कोरिया गणराज्य के एफएम पार्क जिन की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने आगे लिखा कि हमारी आज की चर्चा हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी को आगे ले जाएगी।
पार्क ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कोरिया भारत के साथ अपनी मौजूदा सफल साझेदारी को उन्नत करना चाहता है और विनिर्माण क्षेत्र और महत्त्वपूर्ण खनिजों में व्यापार, निवेश और आपूर्ति शृंखला स्थिरीकरण पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पाक्र जिन ने इस साल राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मनाने के बारे में बात करते हुए हिंदी में अपना परिचय दिया।
उन्होंने कहा कि हमारी हिंद-प्रशांत रणनीति (इंडो-पैसिफिक स्ट्रेटेजी) में भारत एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण देश है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की।