आवाज़ ए हिमाचल
अमतृसर। पंजाब के अमृतसर में हुई हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद अब सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने आरोपी संदीप सिंह को 10 लाख रुपए देने की बात कही है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर ऐलान किया है कि यह पैसा संदीप को कानूनी कार्यप्रणाली में मदद करेगा।
इसके साथ ही पन्नू ने कहा कि संदीप कोई आंतकवादी नहीं है, उसने सार्वजनिक जगह पर बम ब्लास्ट नहीं किया है। उसने कहा कि सिखों के खिलाफ बात करने वाले को मारना गलत नहीं है। गौरतलब है कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि आज हिंदू नेता सुधीर सूरी का अंतिम संस्कार किया जाना है। शव यात्रा निकलने से पहले आतंकी पन्नू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया है। पन्नू ने कहा है कि संदीप कोई आतंकवादी नहीं है। उसने पांच गोलियां मारी जो हिंदू नेता सूरी को लगी। राजनीतिक चेहरे का कत्ल का मतलब आतंकवाद नहीं होता। उसने किसी सार्वजनिक जगह पर बम नहीं मारा है।
आतंकी पन्नू ने ऐलान कर दिया है कि SFJ संदीप सिंह के साथ खड़ा है। 2% सिखों को मसलने की बात करने वाले हिंदू नेता को मारना गलत नहीं है। संदीप को इंसाफ दिलाने के लिए SFJ मदद करेगी। इसलिए वे संदीप सिंह को 10 लाख रुपए देगा, ताकि वे कानूनी लड़ाई लड़ सके।