आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। सदियों से हिंदु मुस्लमान एकता का प्रतीक रहा बिलासपुर शहर गणेश चतुर्थी के दिन एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। वीरवार को गणपति विसर्जन का दिवस रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों में स्थापित गणपति जी की मूर्तियों को सतलुज झील में विसर्जन किया गया। इसी कड़ी में नगर के रौड़ा सेक्टर में दुर्गा मंदिर से भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शहर की परिक्रमा करते हुए सतलुज घाट पर पहुंची। इससे पहले रौड़ा सेक्टर में बाल राम लीला समिति द्वारा इस शोभायात्रा के लिए रास्ते में जलपान का प्रबंध किया गया था। इस समिति में अधिकांश लोग मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इन्होंने
सस्ते राशन के डिपो के पास शोभायात्रा में शामिल लोगों को हलवा, फल, फ्रूट चाट, शीतल जल और आईसक्रीम बांटी। बाल राम नाटक समिति के प्रधान सुमित शर्मा ने बताया कि गणेश विसर्जन शोभायात्रा का उनकी टीम को साल भर
इंतजार रहता है।
इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों ने गले में पीले पटके डालकर माथे पर तिलक लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया और उन्हें प्रसाद बांटा। सुमित शर्मा की इस टीम में वसीम मोहम्मद, ताहिर खान गोलू, अंकित कुमार, प्यारे लाल, अनीश मोहम्मद, शाहबाज खान, दानिश खान तथा विक्रांत गोल्डी ने अहम भूमिका निभाई। गौर हो कि इस समिति द्वारा हर वर्ष शारदीय नवरात्रों के तुरंत बाद बाल राम लीला का आयोजन किया जाता है। स्वर्गीय अमित शर्मा चिंपू द्वारा रोपित यह पौधा अब बड़ा हो गया है तथा अब नई पीढ़ी चिंपू की सर्वधर्म प्रेम और भाईचारे की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं।