आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
l4 अक्टूबर।विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री सुरेश राणा ने चंडीगढ़ प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दीपावली के महापर्व पर चंडीगढ़ प्रशासन पटाखों पर पाबंदी लगा कर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है । महापर्व पर पटाखों का इस्तेमाल हमारी सभ्यता और संस्कृति दोनों को दर्शाता है । प्रशासन को चाहिए कि वह हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ ना करे और पटाखों पर जो पाबंदी लगाई है उसको तुरंत प्रभाव से निरस्त करे ।विहिप चंडीगढ़ दीपावली का पर्व पूरे हर्षोउल्लास और पटाखे चलाकर मनाएगा, इसके साथ पूरे समाज से यह आग्रह करता है कि वह इस महापर्व पर पटाखे और दीप जलाकर पूरी धूमधाम और आस्था से मनाएं , क्योंकि प्रशासन का यह तुगलकी फरमान हमें स्वीकार नहीं ।