हार पर किसी को दोष नहीं सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे- जयराम ठाकुर

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
27 नवंबर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यसमिति में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बिना दोषारोपण से उपचुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेते हुए सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री ने मौजूद पदाधिकारियों का आह्वान किया कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से संवाद और संपर्क को बढ़ाना होगा। दोबारा सरकार बनाने के मिथक को तोड़ना होगा।
उन्होंने कार्यकर्ता को गिरकर उठना और आगे बढ़ना के ध्येय वाक्य को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मिशन 2022 को रिपीट करने के लिए कमर कसकर तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा ने कई उतार चढ़ाव से होते हुए न सिर्फ प्रदेश में, बल्कि देश में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश,
कार्यसमिति की इस बैठक में संगठनकर्ता आधारित पार्टी में कार्यकर्ता की सक्रिय भूमिका पर बल देने की बात कही। वहीं, जयराम ने कार्य-कर्ताओं को सरकार के विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका को अदा करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सरकार, संगठन और कार्यकर्ता में आपसी संवाद व संपर्क बना रहे, उस ओर बल देने पर ज़ोर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *