आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, हारचकियां। 32 मील-रानीताल मार्ग पर स्थित हारचकियां में बनाए गए हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर्व धूमधाम से मनाई गई। वीरवार सुबह भक्तजनों ने हवन यज्ञ करके झंडा रस्म अदा की। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर के संयोजक केवल धीमान ने बताया कि हर वर्ष यहाँ पर स्थानीय पंडित शम्भू शर्मा द्वारा हवन करवाया जाता है तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर अमरनाथ, प्रमोद सिंह, त्रिलोक सिंह गुलेरिया, विनोद गुलेरिया, महिंद्र राणा, रविन्द्र राणा, रशपाल गुलेरिया, जगो प्रधान, शंभु शर्मा, राकेश, मुकेश, बबला पटियाल, पंकज पटियाल, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।