आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
21 फरवरी।बिलासपुर में वर्चुअल मोड पर नेहरू युवा केंद्र,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के सौजन्य से जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम 2024 का आयोजन हुआ।इस आयोजन में गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला की फर्स्ट ईयर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा सुनिशा ने प्रथम स्थान हासिल किया।इस राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में जिले के 46 युवाओं ने भाग लिया।जिसमें जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र दीक्षित द्वितीय स्थान पर रहा वहीं तीसरे स्थान पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिलासपुर की ज्योति रही। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला की छात्रा सुनिशा अब राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगी।जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने तीनों विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजेता राज्य स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।राज्य स्तर पर प्रथम,द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाले युवाओं को राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम नई दिल्ली में भारत के संसद में अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पहले विजेता को दो लाख दूसरे को 1.5 और तीसरे को एक लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के 5वें संस्करण की मेजबानी में 46 युवाओं ने भाग लिया और विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श को लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला की फर्स्ट ईयर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा सुनिशा ने बताया कि विश्व गुरु बनने के लिए हमें शिक्षा के स्तर को बढ़ाना होगा। हमे ये सुनिश्चित करना होगा की शिक्षा को सामूहिक रूप से सभी तक पहुंचा सके साथ ही गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा आज के समय में तकनीकी और वैज्ञानिक शिक्षा में विशेषज्ञता प्राप्त करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंगकॉलेज बंदला के निदेशक हिमांशु मोंगा ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुनिशा राज्य स्तर पर भी संस्थान और जिले का नाम रोशन करेगी।