हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधिवत तरीके से किया गया, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि  शिरकत की। इस अवसर पर हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रधानाचार्य डॉक्टर अर्जुन कुमार, प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था तथा चेयरमैन रमन कायस्था और अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

सर्वप्रथम खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट का आयोजन किया गया। क्रिकेट में होस्टलर वर्सेस पॉलिटेक्निक के बीच मैच हुआ, जिसमें पॉलिटेक्निक टीम विजेता टीम रही। उसके बाद क्रिकेट का एक और मैच करवाया गया, जिसमें स्पार्टन टीम वर्सेस होटल मैनेजमेंट टीम आपस में भिड़ी तथा इसमें स्पार्टन टीम विजेता घोषित हुई। इस उपरांत लड़कियों की 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पल्लवी और सलोनी तथा दूसरे नंबर पर श्रुति रही। 200 मीटर दौड़ में प्रथम पूनम तथा द्वितीय अंजलि रही। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में प्रथम मोनिका द्वितीय पल्लवी और सलोनी तथा तृतीय स्थान पर श्रुति रही।

मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि द्वारा भविष्य में खेलकूद प्रतियोगिताओं पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए विजेताओं को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह इंदरहार में पुरस्कृत किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *