आवाज ए हिमाचल
27 मई।हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड धर्मशाला द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जेएन भगत क्षेत्रीय निदेशक धर्मशाला, डॉक्टर संजय पांडे वैज्ञानिक, मनोहर कुमार सहायक भू जल वैज्ञानिक, देवेंद्र कुमार भू जल वैज्ञानिक तथा प्रशांत कुमार भू जल वैज्ञानिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।आए हुए मेहमानों का हाइट इंस्टिट्यूशन के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था ने स्वागत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य
अर्जुन कुमार तथा चेयरमैन रमन कायस्था ब प्राध्यापक मौजूद रहे। डॉक्टर जेएन भगत द्वारा विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा मे केंद्रीय भूमि जल बोर्ड द्वारा क्रियान्वित किए गए कार्यों व भूमि जल की महत्ता को विस्तार पूर्वक बताया गया।
डॉक्टर संजय पांडे द्वारा स्थानीय भूजल एवं जल वृत्त के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं जल संरक्षण की विभिन्न तकनीकों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया।अंत में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों से भूमि जल संरक्षण के बारे में कुछ सवाल पूछे,जिन्हें वैज्ञानिकों ने विस्तार पूर्वक से उत्तर दिया ।अंत में बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।