हर नागरिक अपने दायित्व का निर्वाह ईमानदारी से करे तो राष्ट्र प्रगति कर सकता है:  श्रीकृष्ण सिंहल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम, बीबीएन 

5 मार्च। नालागढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया किया। इसमें  मुख्य अतिथि के रूप में नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल थे जबकि मुख्यवक्ता के रूप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंहल थे।

इस अवसर पर सिंहल ने राष्ट्र निर्माण में हमारी सहभागिता विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि देश के लिए हम यह कर सकते हैं  कि हम अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें। चाहे हम सरकारी अधिकारी हों  या आम आदमी, हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निवर्हन ईमानदारी से करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज कल कभी किसान आंदोलन, कभी जाति आरक्षण के नाम पर आंदोलन और कभी किसी अन्य मसले पर लेकिन इनके मूल में राष्ट्रविरोधी शक्तियां ही रहती हैं। हमें किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं करना चाहिए, बल्कि अपने राष्ट्र का समर्थन करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि महेंद्र ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे व्यवहार में कर्तव्यपरायणता नजर आनी चाहिए । उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि जब हम विदेश में जाते है तो वहां यातायात नियमों का पालन करते है लेकिन वापिस आने देश आकर नियमों की न केवल अवहेलना करते है बल्कि अपने रुतबे का रोब दिखाते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला सम्पर्क प्रमुख कुलवीर ने किया । जिला संघचालक महेश कुमार ने आये हुए सभी बंधु भगनियों का धन्यवाद किया।


गोष्ठी में बीएमओ डॉ अजय क, डॉ मनोज , आर एल मल, पंजाब नेशनल के पूर्व सहायक महाप्रबंधक गुरदयाल सिंह प्रो. पी के , कृष्णा , यादव किशोर गौतम, नरेश गोयल, राधाकृष्ण , एसआर इंदु , रजनी , पंकज वशिष्ठ, आशिमा, मोनिका पराशर, किशोरी लाल डी के शर्मा, घूंघर पाल शर्मा, जिला कार्यवाह श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार, श्याम लाल, राकेश कुमार, अनिल पराशर, अजय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *