हर घर नल में जल पहुंचाने की योजना हेतु रामशहर के लोगों में गहरा रोष व्याप्त

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

        शांति गौतम ( बीबीएन ) 

03 जनवरी। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत घर-घर में नल और हर घर नल में जल पहुंचाने पर उपमंडल जल शक्ति विभाग राम शहर के तहत पढ़ने वाली पंचायत छाछी में हवा हवाई दिखाई देते प्रतीत हो रहे हैं। ग्रामीणों में सरकार एवं विवाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है ग्रामीणों में अमरदेव (85) वयोवृद्ध नानक चंद ( 65 )बुधराम पप्पी एवं अन्य दर्जनों लोगों ने बताया कि विभाग ने पिछले 4 मास से लाइन तो बिछा दी हैं मगर नल नहीं लगे और ना ही जल आया। लोगों का आरोप था कि,

अगर विभाग द्वारा लाइनें ही बिछाने थी तो लोगों को आश्वासन क्यों दिया गया लाइन बिछाने का क्या औचित्य है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह एवं विभागीय मुख्य अभियंता (शिमला ) से पुरजोर मांग की है कि उक्त पंचायत में जो पाइप लाइन बिछाई गई हैं। उनमें शीघ्र अति शीघ्र नल लगाने के दिशा निर्देश अधिकारियों को जारी एवं जवाब देही ली जाए ताकि ग्रामीणों में सरकार एवं विभाग के प्रति पनपा रोस शांत हो सके।

उधर इस बाबत सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग रामशहर दिनेश कुमार दीवा ने बताया की मेरे ध्यानाथ नहीं थी उन्होंने जेई एवं सुपर – वाइजर से फीड बैक लेकर शीघ्र अति शीघ्र नल लगाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और मंगलवार तक हर घर में नल और नल में जल होगा। स्टोर में पाइपों की भी शॉर्टेज चल रही है कबाच नदी में लगने वाले बांध की ड्राइंग ऊंचा अधिकारियों के पास भेजी गई है। जैसे ही सभीकृत होकर आती है कार्य शीघ्र चालू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *