आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर आयुष विभाग प्रायोजित हर घर आंगन योग थीम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरटी प्रेई में तीन दिवसीय योग सत्र का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्या रचना मनचंदा द्वारा विधिवत रूप से किया गया, जिसमें आयुष विभाग रैत शाखा के योग इंस्ट्रक्टर अनुराधा एवं उद्यालक शर्मा द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं व अध्यापक वर्ग कॊ 21 जून कॊ प्रोटोकॉल के तहत योगासन तथा प्राणायामों से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर अध्यापक वर्ग ने योग शिक्षकों कॊ धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे सत्रों कॊ आयोजित करने हेतु तथा रोगों के बचाव संबंधित विशेष योग सत्र लेने के लिए भी आग्रह किया। इस मौके पर अध्यापक वर्ग रजो, कविराज, संदीप राणा सुमित वर्मा, नितिन धीमान, कपिल गुलेरिया, कल्पना महाजन योगमाया, अर्चना, अनुपम शर्मा, कपिल चौधरी, प्रसीनी आदि ने भी योग सत्र में भाग लिया।