आवाज़ ए हिमाचल
09 अप्रैल। ज़िला उना में आग का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आग के आगोश में वन संपदा के साथ वन्य प्राणी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब हरोली में प्रवासी मजदूरों की झुगियां जलकर राख हो गईं।
थाना हरोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत वाथू गांव गुरपलाह में वीरवार देर रात सड़क के किनारे प्रवासी मजदूरों की करीब आठ झुगियां जल कर राख हो गई। इस आगजनी में खाने पीने का समान, वर्तन कपड़ा व अन्य सामान सब कुछ जल गया। आग पर स्थानीय लोगों व दमकल विभाग ने काबू किया। इस आगजनी में करीब एक लाख के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है।
गनीमत ये रही कि आग जब लगी तब प्रवासी मजदूर जाग रहे थे वरना इस आगजनी में जानी नुकसान भी हो सकता था। प्रवासी मजदूरों की झुगियों के लिए प्रशासन ने नियम तय किए थे लेकिन उन्हें कड़ाई से आजतक प्रशासन लागू नही कर पाया है। लगातार आग के मामलों पर जिला प्रशासन ने सख्त व प्रभावी कदम उठाने की बात तो जरूर की है लेकिन जमीनी हकीकत में अभी तक कोई सकारात्मक नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं।