आवाज़ ए हिमाचल
हरोली। विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव कुंगड़त में आदमखोर तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 14 अगस्त की रात को कुंगड़त के भाग सिंह की गोशाला में बंधे पशुओं व आवारा कुत्तों पर दो तेंदुओं ने हमला बोल दिया। कुत्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब घरवाले बाहर आए तो देखा कि उनकी गोशाला के पास एक तेंदुए ने आवारा कुत्ते को मुंह में डालकर अपना शिकार बना लिया था, जबकि दूसरा तेंदुआ गोशाला में बंधे पशुओं पर हमला कर रहा था। यह देखकर भाग सिंह के बेटे ने ईंट-पत्थर से तेंदुए पर हमला कर दिया। इतने में आसपास के लोग भी इक्क्ठा हो गए और दोंनो तेंदुए साथ लगते जंगल की तरफ भाग गए, जिसके बाद उन्होंने अपने पशुओं को किसी अन्य ग्रामीण की पशुशाला में बांधा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के जोड़े को पहले भी कई बार देखा गया है।
अब तो ये आदमखोर घर के पास बनी पशुशालाओं में भी पहुंचने लगे हैं। फील्ड में तैनात वन विभाग के वनरक्षकों को ऐसे मामलों में संजीदा रहना चाहिए और तुरंत इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देनी चाहिए ताकि ये आदमखोर किसी को जानी नुकसान ना पहुंचा सकें।