आवाज ए हिमाचल
03 जून। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने के लिए बनाए गए फार्मूले को सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को सूचना दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30:10:60 फार्मूला बनाया था।इस फार्मूले के तहत दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर 30 प्रतिशत, 11वीं कक्षा के अंकों के आधार पर 10 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा की असेसमेंट के आधार पर 60 प्रतिशत अंक प्रदान किए जाएंगे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि स्कूलों द्वारा असेसमेंट पहले ही दे दी जा चुकी है जबकि दसवीं और ग्यारहवीं में प्राप्त अंकों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।हरियाणा बोर्ड 25 जुलाई तक बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड ने स्कूलों से इससे पहले 6 जुलाई तक आंतरिक मूल्यांकन के नंबरों को जमा करने के लिए कहा था। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन नंबरों को जमा करने की समयसीमा 28 जून से लेकर 6 जुलाई रखी है।बारहवीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा।