आवाज़ ए हिमाचल
15 जुलाई । हरियाणा में एक जून से शुरु हुए मानसूनी सीजन में अब तक सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मानसून की सक्रियता के कारण बुधवार को कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा राज्य में मानसून की सक्रियता के बावजूद 1 जून से 14 जुलाई तक औसतन 83.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है ।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो दिन मौसम परिवर्तनशील रहेगा और कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। इसके बाद 18 से 21 जुलाई तक फिर से प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है।