आवाज़ ए हिमाचल
16 मई । हरियाणा में तीन मई से चल रहा लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में दी। इसके बाद राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी महामारी अलर्ट को बढ़ाने से सम्बंधित ट्वीट किया है। इस बार लॉकडाउन में और सख्ती बरती जाएगी। पानीपत में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर मार्च से शुरू हुई। रोजाना 16 हजार केस एक दिन में भी आए। इस बार पिछली बार से पांच गुना केस बढ़े।
इस लहर के बारे में ऐसा कभी सोचा नहीं था। अस्पतालों ने पूरी ताकत के साथ अपना मोर्चा संभाला। हमें सबसे ज्यादा कठिनाई ऑक्सीजन सप्लाई की आई। तब ये विचार आया कि जहां-जहां ऑक्सीजन गैस का उत्पादन है, वहां पर अस्पताल बनाकर इस संकट से बच सकते हैं। सभी विभागों ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को मात्र बीस दिन में पूरा कर दिया। बाल जाटान की पंचायत ने बेहद जल्द स्थान उपलब्ध कराया। इसी पंचायत ने पिछले वर्ष साढ़े दस करोड़ कोरोना रिलीफ फंड में सौंपे। इस बार भी डेढ़ करोड़ दिए।