आवाज़ ए हिमाचल
19 जुलाई । हरियाणा में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में ऑरेंज और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ भारी से भारी बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
कई इलाकों में 76 से 100 एमएम तक बारिश का अनुमान है। भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था । हालांकि दोपहर बाद घने बादल छा गए। हिसार में दोपहर बाद कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई।
चरखी दादरी में 55 एमएम फतेहाबाद में 13 और भिवानी में 10 एमएम बारिश हुई। करनाल का अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री की गिरावट के साथ 32.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा।