हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या में आई कमी, परन्तु ब्लैक फंगस के मामलों में हुई वृद्धि

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

1 जून। कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित 72 प्रतिशत बेड खाली हो गए हैं। उधर, ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेजों में आरक्षित 76 प्रतिशत भर चुके हैं। तेजी से नए मामले सामने आने से पीजीआई रोहतक, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और गुरुग्राम में बेड कम पड़ रहे हैं।

हरियाणा सरकार की ओर से अब हर मेडिकल कॉलेज में 75-75 बेड की व्यवस्था कर इनकी संख्या 900 कर दी है। इस समय प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल 821 नए मामले हैं। इनमें से 692 मरीजों का मेडिकल कॉलेजों में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *