हरियाणा के नूंह जिला में भगवा यात्रा पर बवाल; भिड़े दो समुदायों के लोग; इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों को आग लगा दी गई। इस दौरान भीड़ की तरफ से चली गोली में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई है। हिंसा में कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए। मेवात के डीएसपी सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है।

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है। उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पथराव किया और बाहर खड़ी गाडिय़ों में आग लगा दी। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई जगह आगजनी की गई। नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो अगस्त यानी दो दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिला की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा मेवात के तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।

भगवा यात्रा के दौरान हुई इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद फिलहाल स्थिति काबू में है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है। बता दें कि एक दिन पहले ही गोरक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था। हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में वांटेड है। मुस्लिम सुमदाय के लोग मोनू मानेसर के इस यात्रा में शामिल होने के खिलाफ भडक़े हुए थे और यात्रा का विरोध करने के लिए नूंह जिला के तिरंगा पार्क के पास जमा हुए थे।

गुरुग्राम के सोहना तक पहुंचा हिंसा का ताप

नूंह में हिंसक झड़प की आंच गुरुग्राम के सोहना में पहुंच गई। सोहना के अंबेडकर चौक पर तनाव बढऩे से पथराव शुरू हो गया है। दुकानों, खोके और कई गाडिय़ों को उपद्रवियों ने आग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी सिद्धांत जैन पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इलाके में तनाव बरकरार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *