आवाज़ ए हिमाचल
11 जून । किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान जारी किया है। विज ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कोई गुप्त एजेंडा पूरा किया जा रहा है। विज ने आशंका जताई कि किसानों का मुख्य एजेंडा अब कृषि कानून न रहकर कुछ और ही है। किसान अभी तक एक बार भी यह नहीं बता पाए कि उन्हें कानूनों से आपत्ति क्या है।
इससे लगता है कि इनका एजेंडा कृषि कानून नहीं बल्कि कोई गुप्त एजेंडा है। सरकार और किसानों के बीच बातचीत का दौर लंबे अरसे से बंद है। इस मामले का बातचीत से हल निकलवाने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था। अब किसानों का आंदोलन राह से भटक चुका है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने के बाद विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करना बंद करे। ट्यूबवेल कनेक्शन देना कभी बंद नहीं किया। भूजल स्तर सुधारने के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली लागू की जा रही है। क्षेत्र और विकास के नाम पर हरियाणा को बांटने की विचारधारा से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं।