आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला था। शुरुआती कुछ साल वह अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन 2012 के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देना शुरू किया और उसके बाद फिर वह भारतीय टीम का फुल टाइम कप्तान बनने में सफल रहे। ऐसे तो विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे जानकर उनका सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया होगा।
दरअसल विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी की इस उपलब्धि ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जुड़ी कई यादें शेयर करते हुए उनको बधाई दी है। विराट कोहली ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह पाकिस्तान के खिलाफ 2022 टी-20 विश्व कप में मिली जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन दिया, ‘हमेशा के लिए आभारी।’ विराट कोहली के इस पोस्ट को एक घंटे के अंदर ही 21 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।