हमीरपुर में स्टेयरिंग फ्री होने पर दुर्घटनाग्रस्त हुई निजी बस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

हमीरपुर। प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत बस्सी चौक के पास एक निजी बस शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि बस आम के पेड़ से अटक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

चालक के अनुसार बस अवाहदेवी से जाहू वाया चंबोह, बस्सी, मनोह रूट पर चलती है। बस्सी चौक से थोड़ा पीछे ही स्टेयरिंग फ्री होने से बस दायीं ओर लुढ़क गई। यदि बस आम के पेड़ से न अटकती तो 50 फीट नीचे बस्सी से हमीरपुर सड़क पर लुढ़क जाती जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 25 से 30 यात्री थे।

सुबह के समय होने के कारण अधिकतर ऑफिस जाने वाले यात्री इसी बस से आते हैं। गनीमत यह रही कि किसी यात्री, चालक व परिचालक को चोट नहीं लगी है। पुलिस थाना में भी फ‍िलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

बरसात के मौसम में पहाड़ का सफर वैसे भी आसान नहीं रहता। पहाड़ों कभी भूस्‍खलन होना शुरू हो जाता है तो कई जगह सड़क धंसने से हादसे का डर रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी सूझबूझ के साथ ही वाहन चलाने चाहिएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *