आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में पांच साल हाशिए पर रहा हमीरपुर अब संगठनात्मक गतिविधियों को केंद्र बनता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में यहां प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। पार्टी की ओर से बैठक को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। बताते चलें कि मई में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह पहला हिमाचल दौरा है। भाजपा कोर कमेटी की यह बैठक जहां इस बार नए प्रदेश अध्यक्ष और नए संगठन महामंत्री की मौजूदगी में होगी, वहीं दस साल बाद पूर्व संगठन महामंत्री पवन राणा की गैर मौजूदगी में यह बैठक होगी। विदित रहे कि पवन राणा का पिछले कुछ वर्षों का कार्यकाल हिमाचल भाजपा नेताओं के साथ विवादों के चलते सुर्खियों में रहा है। हमीरपुर में कोर कमेटी की होने वाली इस बैठक के खास मायने कहीं न कहीं राजनीतिक दृष्टि देखे जा रहे हैं। दरअसल अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के 17 विधानसभा क्षेत्रों वाले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जिस तरह इस बार भाजपा को दिसंबर 2022 में हुए आम चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है, उसने पार्टी हाईकमान को एक संदेश तो दिया है कि पार्टी में किसी की भी अनदेखी भारी पड़ सकती है। फिर चाहे वो आम कार्यकर्ता हो या फिर दो बार के मुख्यमंत्री रहे प्रो. धूमल हों। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बताया कि भाजपा कोर कमेटी की बैठक सोमवार को हमीरपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने जा रही है। जहां तक बैठक के एजेंडे का प्रश्न है, तो यह पूर्व निर्धारित नहीं होता न ही पार्टी को पहले जाता है। यह बैठक में ही बनता है। पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में काम होगा।