आवाज ए हिमाचल
2 जनवरी। जिला हमीरपुर में शुक्रवार शाम को 12 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 9 लोग आरटी-पीसीआर टैस्ट में और 3 लोग रैपिड एंटीजन टैस्ट में पाॅजीटिव निकले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर में कार्यरत 28 वर्षीय व्यक्ति, गांव रोहलवीं पट्टा के 4 लोग 41 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय लड़की, 14 वर्षीय लड़की और 11 वर्षीय लड़का, बड़सर के बरोटी क्षेत्र के गांव भेलू की 8 वर्षीय लड़की, गांव ढकवा का 46 वर्षीय व्यक्ति, ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव करारी का 52 वर्षीय व्यक्ति और गांव बटराण का 51 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 184 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 42 वर्षीय व्यक्ति और 30 वर्षीय महिला तथा धनेड क्षेत्र के गांव झगरियानी में 58 वर्षीय व्यक्ति पाॅजीटिव पाया गया है।