: हिमाचल संस्कृत अकादमी व जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की गई संस्कृत प्रतियोगिताएं
: संस्कृत भाषा में अद्भुत गायन से छात्र-छात्राओं ने किया सभा को मंत्रमुग्ध
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, हमीरपुर। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में संलग्न हिमाचल संस्कृत अकादमी समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, ताकि संस्कृत भाषा को जन जन तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही छोटे बच्चों में उत्तम संस्कारों तथा संस्कृति के प्रति प्रेम बनाए रखने के लिए जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) हमीरपुर में हिमाचल संस्कृति अकादमी के द्वारा संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 350 छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग ग्रहण किया और संस्कृत भाषा के प्रति अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. केशवानंद कौशल और जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम के सामूहिक प्रयासों से संपन्न हुई। संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. केशवानंद कौशल की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला के उच्च शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. लेखराज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्या नीना ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम, राजेश धीमान, बलवंत नड्डा, पुरुषोत्तम अत्री, लीलाधर बात्सायन, डॉ. धनी राम संगर, डॉ महेन्द्र धीमान, राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल, महासचिव डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ अमनदीप शर्मा, स्थानीय जिलाध्यक्ष नरेश मलोटिया आदि वसिष्ठातिथि तथा निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन हेतु डॉ विपिन कुमार, रजनी चौहान, स्वामी लाल, तेज कुमार, डॉ. मनीष कुमार, दिलीप कुमार तथा राजेश कुमार उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता में भाषण, श्लोकोच्चारण, वेदमन्त्रोच्चारण और संस्कृत-गीतिका इन चार प्रतियोगिताओं का वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में अलग-अलग आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला भर से आए हुए लगभग 350 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने संस्कृत के गुरुजनों के सानिध्य में अपनी-अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में नादौन (कन्या) की रिमझिम ने प्रथम, ऐम पब्लिक की मनस्विनी ने द्वितीय, गलोड़ की अंजलि शर्मा ने तृतीय और हमीरपुर (कन्या) की देवांशी ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता में नादौन (कन्या) की प्रीति चौधरी ने प्रथम, जलाड़ी की मुस्कान ने द्वितीय, खियाह की दिव्यांशी डोगरा ने तृतीय और चम्बोह की इषिता कुमारी ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। मंत्रोचारण प्रतियोगिता में नादौन (कन्या) की मन्नत ने प्रथम, रोपड़ी के भरत रिहाल ने द्वितीय, हिम अकादमी (हीरानगर) के शौर्य ठाकुर ने तृतीय और चौरी की काशिश ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में चम्बोह की अंशिका कुमारी ने प्रथम, सावित्री पब्लिक की अर्पिता ठाकुर ने द्वितीय, बाह्नवी की उर्वी शर्मा ने तृतीय और टौणी देवी की अंजलि ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में टौणी देवी की रुचि शर्मा ने प्रथम, नादौन (कन्या) की माहिका मेहरा ने द्वितीय, जलाड़ी की मनीषा ने तृतीय और हिम अकादमी (विकासनगर) की स्वस्तिका ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता में जोलसप्पड़ की सूजल ने प्रथम, भकरेड़ी की साक्षी ने द्वितीय, हिम अकादमी विकासनगर की कीर्ति शर्मा ने तृतीय और हमीरपुर (बाल) के चन्दन ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। मंत्रोचारण प्रतियोगिता में भकरेड़ी के हर्ष ने प्रथम, ऐम पब्लिक के अरनव शर्मा ने द्वितीय, नगरोटा गाजियां की कृतिका शर्मा ने तृतीय और नादौन (कन्या) की अदिति शर्मा ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हिम अकादमी की क्षीरिन ने प्रथम, नगरोटा गाजियां की कृतिका शर्मा ने द्वितीय, चौरी की पलक ने तृतीय और भगवती पब्लिक जलाड़ी की अनवी ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
अन्त में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि, विशिष्टातिथि और अध्यक्ष के द्वारा स्मृति चिन्ह और धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी और अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को संस्कारों और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक और सतर्क रहने हेतु भी प्रेरित किया। इस उपलक्ष्य पर अध्यक्ष ने व्यवस्थापकों स्थान स्थानीय प्रधानाचार्या, डॉ सुशील कुमार, ज्योति प्रकाश, तेज कुमार, शुभलता, धर्मेन्द्र कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।