हमीरपुर में छिंज मेले में कुश्ती लड़ते हुए पहलवान की मौत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

03 फरवरी।उपमंडल बड़सर के तहत मक्कड़ छिंज मेले में रविवार को दंगल लड़ते हुए एक पहलवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पहलवान होमगार्ड जवान उधम सिंह को तुरंत उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दंगल में दांवपेच लड़ाते हुए वह अचानक लड़खड़ा गया। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।गत दिवस मक्कड़ में आयोजित दंगल में यह घटना पेश आई है। 56 वर्षीय उद्यम सिंह की अचानक जब तबीयत बिगड़ गई तो आयोजकों और दर्शकों ने तुरंत पहलवान को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे भोटा पीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मेले में मातम छा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।उधम सिंह गलोड़ के ढुडाणा गांव का रहने वाला था। वर्ष 1996 से वह होमगार्ड जवान के रूप में सेवाएं दे रहा था। पिछले 40 वर्षों से वह दंगल में भाग लेता आ रहा था। रविवार को मक्कड़ दंगल में भी उसने अपनी कुश्ती लड़ी, लेकिन यह मुकाबला उसकी जिंदगी का आखिरी मुकाबला साबित हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुश्ती के दौरान पहलवान ने कमजोरी महसूस की और अचानक लड़खड़ा गया। पहले तो लोगों को लगा कि वह थकान के कारण सुस्त हो गया है, लेकिन जब उसकी हालत और बिगड़ने लगी, तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *