आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हमीरपुर शहर में तेंदुआ बेखौफ घूम रहा है और इसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। शहर में हुई तेंदुए की एंट्री के बाद लोगों की रातों की नींद भी उड़ चुकी है। शहर में घूम रहा तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। बीते सोमवार रात करीब 12 बजे बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बेखौफ घूम रहा तेंदुआ कैद हो गया है।
तेंदुआ मेन सडक़ से निकल कर सीधा वन विभाग के रेंज ऑफिस के दफ्तर के अंदर घुस गया और वहां थोड़ी देर रुकने के बाद न जाने कहां निकल गया। तेंदुए के इस तरह से बेखौफ बाजार में घूमने से शहर के लोग डर गए हैं और उनमें इसे लेकर डर देखा जा रहा है। तेंदुआ इसके बाद कहां चला गया इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। वन विभाग को भी इस बाबत सूचना दे दी गई है तथा वन महकमा भी इसकी तलाश कर रहा है।
किसी अनहोनी घटना के अंदेशे के चलते लोग शहर में लोग सहमे हुए हैं। हमीरपुर शहर में विद्युत विभाग के शिकायत कक्ष कार्यालय के पास एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस तेंदुए को बेखौफ घूमते हुए कैद किया है। तेंदुआ दुकान की तरफ से निकलकर ठीक सामने वन विभाग के रेंज ऑफिस की ओर जाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि कुछ देर यह इस दफ्तर के अंदर घूमता रहा और उसके बाद अचानक वहां से गायब हो गया। यह कहां चला गया अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। एक घर के ऊपर से कुछ लोगों ने इस तेंदुए को जाते हुए भी देखा है। तेंदुए की वीडियो फुटेज भी खूब वायरल हो रही है।