आवाज़ ए हिमाचल
23 अक्तूबर। हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर सड़क किनारे बचे हुए 12 खोखे शनिवार के दिन गिरा दिए गए । जेसीबी के माध्यम से इन खोखों को गिराया गया। जैसे ही इन खोखा दुकानों पर जेसीबी चली वैसे ही दुकानदार रो पड़े। देखते ही देखते 12 खोखों को शनिवार के दिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में गिरा दिया गया।
पहले ही कई खोखा धारक नगर परिषद द्वारा बनाई गई दुकानों में शिफ्ट हो गए हैं। शिफ्ट होने के बाद इनके खोखे पहले ही जमींदोज किए जा चुके है, लेकिन 12 खोखा धारक अपनी दुकानें खाली नहीं कर रहे थे। इन दुकानदारों की मांग है कि इन्हें नगर परिषद ग्राउंड फ्लोर की दुकानें बना कर दे।
नगर परिषद द्वारा बनाई गई ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें पहले ही आबंटित की जा चुकी है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शनिवार के दिन लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बचे हुए 12 खोखो को भी जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया है।