आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हमीरपुर पुलिस ने चौकी जंबाला में नाके के दौरान एक गाड़ी से लाखों रुपए का कैश बरामद किया है। पुलिस ने देर रात ये कार्रवाई की। कैश को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई की है और आगे जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने पालमपुर- हमीरपुर- सुजानपुर रोड पर चौकी जंबाला में नाका लगा रखा था। इसी दौरान दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाला पालमपुर निवासी शख्स अपने परिवार के साथ बीड़ बगेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने आया था और अपने परिवार के साथ गाड़ी में चंडीगढ़ लौट रहा था। पुलिस ने जब उसकी गाड़ी को रोका तो तलाशी करने पर गाड़ी में से 68 लाख 68 हज़ार 500 रुपए कैश बरामद किया। उक्त व्यक्ति कैश के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है, जिस वजह से पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान भारी मात्रा में यह कैश बरामद किया है। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से यह कैश बरामद किया गया है उसका मालिक कैश के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है। सीआरपीसी 102 के तहत कार्रवाई करते हुए कैश को सीज कर लिया गया है।