हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कर सघन तलाशी

24 जनवरी: हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एहतियातन न्यायालय परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया। कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मौके पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंचकर पूरे परिसर की सघन तलाशी में जुट गई हैं। डीएसपी नितिन शर्मा और हरीश गुलरिया मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

जिला बार एसोसिएशन सदस्य एस. ठाकुर ने बताया कि धमकी भरी ई-मेल प्राप्त होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर खाली कराया गया और तलाशी अभियान जारी है। सभी वकीलों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

एसपी हमीरपुर बलवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *