आवाज़ ए हिमाचल
सन्नी मैहरा,हमीरपुर
04 जनवरी।जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य सोमवार शाम को संपन्न हो गया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला परिषद के 18 वार्डों के लिए प्राप्त कुल 89 नामांकन पत्रों में से 88 सही पाए गए हैं, जबकि एक नामांकन पत्र रद हो गया है। यह नामांकन पत्र वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा का था।
जिला की 6 पंचायत समितियों में कुल 6 नामांकन पत्र रद हुए हैं, जबकि 544 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
बीडीसी हमीरपुर के 15 वार्डों के लिए कुल 71 पर्चे दाखिल किए गए थे। इनमें से एक पर्चा रद्द हो गया है। बीडीसी सुजानपुर के 15 वार्डों के लिए प्राप्त सभी 68 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। बीडीसी नादौन के 26 वार्डों के लिए दाखिल कुल 106 पर्चों में से 3 पर्चे रद किए गए हैं।
बीडीसी बिझड़ी के 25 वार्डों के लिए दाखिल हुए कुल 110 नामांकन पत्रों में से एक नामांकन पत्र रद हो गया है। बीडीसी भोरंज के 21 वार्डों के लिए प्राप्त 84 नामांकन पत्रों में से एक रद किया गया है। बीडीसी बमसन के 23 वार्डों के लिए दाखिल सभी 111 पर्चे सही पाए गए हैं।