ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर जिलों की इंस्पायर अवार्ड मानक में अपने रचनात्मक मॉडल की प्रस्तुति से जीता सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। हमीरपुर बिलासपुर और ऊना जिलों के जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक का आयोजन हमीरपुर के हिम अकादमी पब्लिक विद्यालय हमीरपुर में हुआ। जिसमें तीनों जिलों के बच्चों ने अपने अपने मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई। नादौन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलाड़ी के छात्र खुशहाल ने भी व्यर्थ पदार्थों के सदुपयोग का संदेश देते हुए स्टडी टेबल और स्कूल बैग बनाकर अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का लोहा मनवाया और सर्वश्रेष्ठ मॉडलों की सूची में अपनी जगह बनाई।
विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका सविता कुमारी ने बताया कि खुशहाल ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए व्यर्थ वस्तुओं के सदुपयोग का संदेश देते हुए उन्ही से एक स्कूल बैग और स्टडी टेबल बनाकर, उसके उपायोग के लाभ और पर्यावरण की सुरक्षा का भी सन्देश निर्णायकों के समक्ष रखा। उसकी इस प्रस्तुति से संतुष्ट होकर खुशहाल के मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजू चोपड़ा ने बच्चे उसके माता पिता और शिक्षकों को बधाई दी।