आवाज ए हिमाचल
12 सितंबर।हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से शादी के नाम पर धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सनाही पंचायत के निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि बिचौलियों ने दो बार उनकी शादी करवाई और हर बार लाखों रुपये ऐंठ लिए। दोनों ही शादियां असफल रहीं और दुल्हनें विवाह के कुछ ही दिनों बाद घर छोड़कर चली गईं।पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि फरवरी माह में पहली शादी पंजाब की रहने वाली एक लड़की से करवाई गई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद यह पता चला कि वह युवती नशे की आदी है और घर पर भी नशा करती थी। राकेश कुमार ने बताया कि काफी मुश्किलों के बाद उसे उसके परिजनों के पास वापस भेजना पड़ा।पहली शादी असफल होने के बाद बिचौलिए अरविंद कुमार ने राकेश को दूसरी शादी का आश्वासन दिया और इसके लिए और पैसे की मांग की। राकेश ने उस पर भरोसा कर पैसे दिए। इसके बाद अरविंद ने उनकी दूसरी शादी होशियारपुर (पंजाब) की एक लड़की से करवाई। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि विवाह के अगले ही दिन दुल्हन घर छोड़कर चली गई।राकेश कुमार का कहना है कि शादी करवाने के नाम पर उनसे करीब 8 लाख रुपये ऐंठे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिचौलिया अरविंद कुमार बार-बार पैसे लेता रहा और हर बार धोखा देता रहा।मामला जब सार्वजनिक हुआ तो मानवाधिकार आयोग भी आगे आया। आयोग की जिला प्रधान अंजना ने बताया कि यह मामला गंभीर धोखाधड़ी का है। जब आरोपी अरविंद कुमार को बातचीत के लिए बुलाया गया तो उसने आने से परहेज किया और टालमटोल करने लगा। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने एसपी हमीरपुर से लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।मानवाधिकार आयोग की महासचिव पूनम मड़ियाल ने कहा कि यह साफ तौर पर ठगी का मामला है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आयोग सक्रिय रूप से काम कर रहा है।सनाही पंचायत प्रधान सरिता शर्मा ने बताया कि राकेश कुमार ने पंचायत में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने भी एसपी कार्यालय हमीरपुर जाकर पीड़ित के पक्ष में आवाज उठाई है।पीड़ित राकेश कुमार का कहना है कि वह लंबे समय से मानसिक, सामाजिक और आर्थिक प्रताड़ना झेल रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और मानवाधिकार आयोग से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के धोखे का शिकार न बने।