शाहपुर में पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर निकाला रोष मार्च, एसडीएम को दिया ज्ञापन
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। मंगलवार को शाहपुर में पूर्व सैनिक संगठन शाहपुर की ओर से संगठन के सचिव रतन चंद की अगुआई में मांगों को लेकर रोष मार्च निकाला गया और एसडीएम शाहपुर के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भी भेजा। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने शाहपुर आर्मी कैंटीन से लेकर एसडीएम दफ्तर तक विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ये रैली आर्मी कैंटीन से शुरू होकर 39 मील से होती हुई एसडीएम दफ्तर तक पहुंची। इस दौरान जेसीओ जवान की वेतन विसंगतियां, विधवा पेंशन और अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान संगठन के सचिव रतन चंद, पूर्व सैनिक सुरेंद्र पटियाल, जन्मेज सिंह, शमशेर सिंह राजेंद्र सिंह और कुलभूषण चौहान आदि ने कहा कि देशभर के पूर्व सैनिकों की ओर से पिछले 100 दिन से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने कई बार प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है, लेकिन उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने रोष भरे लहजे में कहा कि केंद्र सरकार हमें हल्के में न लें। इस समय सबसे ज्यादा सैनिक देश भर में हैं। अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को जल्द स्वीकार नहीं किया तो देश भर के सैनिक दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सैनिक दुश्मनों को मार सकता है और खुद भी देश के लिए शहीद भी हो सकता है तो केंद्र सरकार हमें हल्के में न लें। हम वोट के माध्यम से सरकार बना सकते हैं और गिरा भी सकते हैं। अगर केंद्र सरकार ने उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में इसका जवाब दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सैनिक रत्न सिंह, कैप्टन जन्मेज सिंह, कर्म सिंह, आरएस राणा, राजेश राणा, विजय सिंह, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, रमेश सिंह, प्रीतम चंद, अशोक सिंह, पंजाब सिंह, कन्हैया लाल, राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, प्यार चंद, नंद लाल, ओंकार सिंह, राजेंद्र ठाकुर, कुशल सिंह, बलशेर शेर सिंह, दिलेर सिंह, माधो राम, शूंका राम, बलदेव सिंह, रघुवीर सिंह, मास्टर हरनाम सिंह राणा, महिंदर सिंह, सुरिंदर पठानिया, देश राज, रुस्तम सिंह, प्यार सिंह, राशपाल सिंह, राम सिंह, देश राज, बख्तावर सिंह, कुलदीप सिंह, जयदेव सिंह, विनोद कुमार, उत्तम सिंह, राजेश बलौरिया, कल्याण सिंह, निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।