आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
06 मार्च।हमसफ़र सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज रविवार को स्थानीय वाटिका पैलेस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें एस.डी.एम. अनिल भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा तथा सोसायटी की अध्यक्षा सुमन कौशल, संस्थापक सलामू दीन इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर हमसफ़र की ओर से विकास खण्ड स्तर पर कार्य कर रहे 5 सर्वश्रेष्ठ महिला मंडलो व 5 स्वयं सहायता समूहों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विभागों से डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, सीडीपीओ संतोष कुमारी, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हमीद मोहम्मद, पुलिस चौकी कंडवाल में महिला आरक्षी रंजना देवी, स्वाथ्य विभाग की ओर से डॉक्टर आशुतोष सिविल अस्पताल नूरपुर, वार्ड सिस्टर शशि बाला, सुमन कुमारी, लैब तकनीशियन सावित्री देवी ,सफाई कर्मचारी केवल सिंह व तृप्ता देवी, ग्रामीण विकास विभाग से कार्यवाहक समाज शिक्षा अधिकारी व पंचायत सचिव समीर सहोत्रा, पंचायत सचिव संजय कुमार को सम्मानित किया गया, समाज सेवियों में कॉर्ड सस्था की अंजू व अनुपमा, नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ,ब्दरर ग्रुप ऑफ गंगथ , मीनाक्षी नन्दा, गृहणी स्वयं रोजगार संघ के सी.ई.ओ. अशोक पठानिया, हरदीप सिंह, कर्नल डी.एस. मनकोटिया, जतिंदर सिंह, कान्वेंट स्कूल प्रबंधन, किसानों में कुशल शर्मा , पवन कुमार ,रशपाल पठानिया, सुदर्शन, पंकज शर्मा, सास ससुर की सेवा करने वाली बहुओं में सीमा देवी, ममता शर्मा व किरण देवी, वेस्ट उप प्रधान सिकन्दर राणा पंचायत पंदरेड, पूर्व प्रधान कुलदीप पाठक, वीना देवी प्रधान औन्द सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले प्रतिनिधियों, समाजसेवियौं व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष अजीज मोहम्मद, बबली देवी, महासचिव एडवोकेट भारत शर्मा, अजीत कुमार, मीडिया प्रभारी जमात अली , नीलम खान, मोनिका, प्रीति देवी ,रंजन, पंकज धीमान, दीपक ठाकुर, मुख्य सलाहकार कमलेश शर्मा, नरेश शर्मा, सुनील भारद्वाज, अनमोल शर्मा, गफूर खान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं मुख्य अतिथि द्वारा बी डी ओ नूरपुर श्याम सिंह, जिला परिषद अर्पणा देवी को सोसायटी की तरफ से समानित किया , कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण मुख्य सलाहकार कमलेश शर्मा जी के भाषण से की गई। इस मौके पर महिला मंडलो और स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गईं।।