आवाज ए हिमाचल
16 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश के हजारों दुग्ध उत्पादकों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें जल्द दूध की खरीद का बकाया जारी किया जाएगा। बकाया के भुगतान के लिए मिल्कफेड को 13 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह जानकारी पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने दी। मंत्री चंद्र कुमार ने यह भुगतान दिवाली से पूर्व करने को कहा है।राज्य में दुग्ध उत्पादकों से मिल्कफेड दूध की खरीद करता है। प्रदेश सरकार ने भैंस के दूध का 60 रुपये और गाय के दूध का 50 रुपये प्रति किलो मूल्य तय किया है। पिछले कुछ समय से दूध की खरीद का बकाया पशुपालकों को नहीं दिया जा सका था। इसके लिए प्रदेश सरकार ने मिल्कफेड को 13 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी कर दी है। यह उल्लेखनीय है कि कई दुग्ध उत्पादकों को मिल्कफेड ने 20 से 25 हजार रुपये तक का भुगतान करना है। ऐसे पशुपालकों की संख्या हजारों में बताई जा रही है। ग्रांट के कम पड़ने पर मिल्कफेड को अपनी आमदनी से भी भुगतान करने को कहा गया है। पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पशुपालकों का भुगतान समय रहते करने को सुनिश्चित करने के मिल्कफेड को निर्देश जारी किए गए हैं।