आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
25 नवंबर। उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत चौडू के गांव पुजयाल के गांववासियों द्वारा गांव के लिए सड़क सुविधा हेतु काफी समय से मांग की जा रही थी। आखिर उनकी मांग को पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयासों से सकारात्मक रूप मिल गया है। पंचायत चौडू की प्रधान इंदु बाला एवम उपप्रधान विकास वलोरिया ने एक संयुक्त ब्यान में बताया कि पुजयाल गांव के निवासी प्रकाश चंद, शशि पाल, अजनीश शर्मा, ब्रह्म दास आदि ने अपनी मलकीती भूमि से गांव पुजयाल के,
लिए सड़क बनाने हेतू भूमि दान की है। उन्होंने बताया कि इस गांव के बनाई जाने वाली इस सड़क की लंबाई लगभग 150 मीटर होगी एवम इसकी चौड़ाई भी लगभग 9 फुट होगी । एवम इस सड़क के बनने से गांव के लगभग 10 परिवारों को लाभ होगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पंचायत द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करने से गांव वासियों में काफी खुशी का माहौल व्याप्त है।