आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा,राजगढ़
17 अक्टूबर।भले ही वर्तमान में चोरी व लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती है,लेकिन आज भी कुछ लोगों में ईमानदारी ज़िंदा है।ऐसा ही एक मामला राजगढ़ में सामने आया है।राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में प्रथम वर्ष के छात्र सुशांत को सड़क पर पड़ा एक मोबाइल फोन मिला।उन्होंने उस फोन को राजगढ़ बस अड्डा पर बनी ट्रेफिक पुलिस पोस्ट पर पुलिस कर्मी को दे दिया।अभी कुछ ही क्षण बीते थे कि उस फोन की घंटी बज उठी पुलिस कर्मी ने फोन उठाया तो पता चला कि फोन उसी का है, जो फोन कर रहा है। यह फोन एक नेपाली व्यक्ति का था, जो बस स्टैंड पर ही मजदूरी का काम करता है।उसका नाम मन बहादुर है। मन बहादुर के अनुसार उसने यह फोन हाल ही में लगभग 11 हजार रूपये में खरीदा था और।काम करते समय उसकी जेब से गिर गया था। पुलिस द्वारा पूरी छानबीन करने के बाद फोन सुशांत की मौजूदगी मे मन बहादूर को सौंप दिया गया।