आवाज़ ए हिमाचल
02 अगस्त । सड़क के लिए हो रहे कटाव से नैरचौक-मनाली फोरलेन के कारण थलौट के पास एक गांव धंसने के कगार पर पहुंच गया है। अब बारिश के बाद भ-स्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों के बार-बार आग्रह के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है। अब ग्रामीणों ने मजबूरन न्यायालय में इसके खिलाफ जाने की तैयारी कर ली है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय के लिए यह काम यहां पर बंद किया गया था। लेकिन अब बरसात के दौरान भी काम किया जा रहा है। इससे और ज्यादा नुकसान हो सकता है। अगर फोरलेन के कारण यहां पर भू-स्खलन हुआ तो एक दर्जन से अधिक परिवार प्रभावित हो सकते हैं।