स्वास्थ्य विभाग शाहपुर में शुरू करेगा साप्ताहिक कोविड-19 वेक्सिनेशन महोत्सव

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। स्वास्थ्य विभाग शाहपुर की हर पंचायत में साप्ताहिक कोविड वेक्सिनेशन महोत्सव अभियान संचालित करेगा। सोमवार से शनिवार तक चलने वाला इसअभियान सम्बंधित पंचायत घर में आयोजित किए जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. विक्रम कटोच ने बताया कि इस अभियान के दौरान पंचायत के हर व्यक्ति का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत डढम्ब, अनसुई, भत्तला, चैतडू, गोरडा, मनेई, नेरटी, रुलेहड़, शाहपुर तथा मनोह पंचायत में टीकाकरण किया जाएगा, जबकि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम दरीणी, बसनूर, भितलु, चड़ी, हारचक्कियां, कैरी, मंझग्रां , परगोड़, सकोह तथा ततवानी में अपनी सेवाएं देगी। वुधवार को ग्राम पंचायत कुठमां, भलेड, भ्रूपलाहड़, ढुगयारी, हरनेरा, लपियाना, मनेढ, रच्छयालू, सद्दूँ तथा ठारू में टीकाकरण करेगी। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रेई, बंडी, वोह, डोहब, जटेड, कुठारना, महेरना, रैत, सनोरां, ठेहड़, करेरी पंचायत कवर करेगी जबकि शुक्रवार को रिडकमार, भनाला, बोडूसारना, वैदी, कालियाडा, मूँदला, रेहलू, सराह, घरोह, सुधेड़ तथा द्रमन में टीकाकरण करने पहुंचेगी। सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को अम्बाडी, भड़ियाडा, कजलोट, घरथेड़, कनोल, मकरोटी, नागनपट्ट, रजोल, सियूँ, लांझनी तथा दरगेला में लोगों मे टीकाकरण करने के साथ उन्हें कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाएगा।

डा. विक्रम कटोच ने सम्बंधित पंचायत प्रतिनिधियों, युवा क्लब एवं महिला मंडलों सहित समाजसेवी संस्थाओं से इस दौरान सहयोग की अपील की है, ताकि उस अभियान को सफल बनाकर स्वस्थ समाज की स्थापना में आगे बढ़ा जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *