स्वास्थ्य विभाग में बैच आधार पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी से भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 16 पद

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

23 जनवरी।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश में बैच आधार पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग से स्टाफ नर्स के 16 पदों को भरा जाना है। इन पदों को भरने के लिए निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रोजगार कार्यालयों को निर्धारित बैच के आधार पर मांग पत्र जारी किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी से स्टाफ नर्स के बैचवाइज आधार पर 16 पद भरे जाने हैं। जिनमें सामान्य श्रेणी लिए बैच दिसम्बर 2014, अनुसूचित जाति के लिए बैच दिसंबर 2015, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बैच दिसम्बर 2015 तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए बैच दिसम्बर 2019 तक के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित उम्मीदवार पात्र होंगे।


उन्होंने बताया कि मांग पत्र के अनुसार स्टाफ नर्स पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान व विश्वविद्यालय से जीएनएम अथवा बीएससी नर्सिंग होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स के इन पदों के लिए पात्र आवेदक आगामी 29 जनवरी 2025 से पहले अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें ताकि उनका नाम निदेशक, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग शिमला को समय रहते भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि यदि किसी आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाने में किसी प्रकार की असुविधा होती है या फिर इन पदों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *