स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक:ज्वालाजी में युवक को बिना टेस्ट लिए ही घोषित कर दिया कोरोना पॉसिटिव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

पंकज सोनी,ज्वालाजी

16 दिसंबर।कोरोना महामारी के बीच कांगड़ा ज़िला के ज्वालाजी स्वास्थ्य विभाग की एक बडी व हैरान कर देने वाली लापरवाही सामने आई है।स्वास्थ विभाग ने ज्वालामुखी के वार्ड नं 4 एक 23 वर्षीय युवक को बिना जांच किए ही कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया।इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया,वहीं कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ विभाग की साख पर भी बट्टा लगा है।


खुद को पॉसिटिव पाए जाने की जानकारी मिलने के बाद युवक व उसके परिजन भी हैरान है कि बिना जांच आखिर वे पॉजिटिव कैसे पाया गया।दरअसल स्वास्थ विभाग द्वारा ज्वालामुखी के वार्ड नं 4 का 23 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है,जबकि हैरानी की बात यह है कि इस युवक का कोरोना टेस्ट ही नहीं हुआ है।


युवक को कोरोना पॉजिटिव होने के सूचना मोबाइल में मिली।
युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा ज्वालाजी अस्पताल में 10 दिसम्बर को टेस्ट के लिए नाम दर्ज करवाने गया था, फिर वहां उससे कहा गया कि जब मोबाइल में मेसेज आए तो अस्पताल टेस्ट के लिए आना, लेकिन उनका बेटा किसी कार्य के कारण बाहर चला गया और टेस्ट नहीं करवा पाया और 14 दिसम्बर को उनके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है और उन्हें तंग किया जा रहा है।युवक के पिता ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है।


वही पूर्व पार्षद सूक्ष्म सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 10 लोगों के टेस्ट के लिए लिस्ट 10 दिसम्बर को जवालाजी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी थी, लेकिन टेस्ट 11 को हुए 3 लोग टेस्ट में शामिल नही हो पाए और जो लोग टेस्ट में शामिल नही हुए उनमें से एक कि रिपोर्ट पॉजिटव और एक कि रिपोर्ट नेगटिव बताई गई।स्वास्थ्य विभाग खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने स्टाफ की लापरवाही की जांच करें।


वही इस मामले में ज्वालामुखी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों का पता करने और हर तरफ जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि गलती कब और किससे हुई है।कोरोना काल में हेल्थ डिपार्टमेंट की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *