आवाज़ ए हिमाचल
04 जनवरी। आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के करीब 5500 नए मामले आ सकते हैं। संक्रमण दर करीब 8.5 फीसदी हो गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मिली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा। मजदूरों और प्रवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब से ओमिक्रोन आया है तब से दिल्ली में 10-15 दिनों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। लोगों में बहुत मामूली लक्षण है। मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। पिछले दो दिन में 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन के थे।