आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
07 मई।ईएसआई अस्पताल परवाणू में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ अपना चेकअप करवाने आई एक युवती को किसी कर्मी ने एक्सपायरी डेट की दवा थमा दी। इतनी बड़ी लापरवाही के चलते परवाणू का ईएसआई अस्पताल सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस प्रकरण के उजागर होने के बाद अब अस्पताल प्रशासन इसकी जाँच करेगा की आखिर एक्सपायरी दवा का स्टॉक दवा वितरण केंद्र में कैसे पहुँचा।
गौरतलब है कि अस्पताल में एक युवती अपना चेक करवाने पहुँची। चेकअप के बाद युवती को उसकी ओपीडी स्लिप पर डॉक्टर ने कुछ मेडिसिन रिकमेंड की। युवती ने अस्पताल के दवा वितरण केंद्र में जाकर संबंधित दवाइयां ले भी ली। घर जाकर दवा लेने से पहले जब उसने दवा की जांच की तो वो एक्सपायर निकली। युवती को अप्रैल माह में एक्सपायर हो चुकी मेडिसिन मई माह में दी गयी है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है।
उधर, इस बारे ईएसआई अस्पताल परवाणू के प्रभारी डॉ विनोद कपिल का कहना है की वे छुट्टी पर है। सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद इस बारे जाँच बिठाएँगे। वैसे उन्होंने कहा की अस्पताल में 2022 अंकित एक्सपायर दवाइयों का स्टॉक खत्म हो चुका है व केवल 2023 अंकित दवाइयों का स्टॉक ही रह गया है। उन्होंने कहा की उक्त दो दवाइयों के पत्ते काउंटर तक कैसे पहुंचे इसकी जांच की जाएगी।
…….बॉक्स………………
ईएसआई अस्पताल में एक्सपायरी दवाएं देना का यह पहला मामला नहीं है, इस से पहले भी एक बार ऐसा हो चुका है। वर्ष 2013 में भी इसी तरह एक मरीज़ को एक्सपायरी दवा दे दी गयी थी। उस समय भी वो मामला बड़ी चर्चा में रहा था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने शायद उस से कोई सबक नहीं सीखा है, अब फिर वही गलती रिपीट की गयी है। यह भी शुक्र है की युवती पढ़ी लिखी होने के चलते उसने खाने से पहले दवा की जांच कर ली, यदि कोई बिना जांचे उन दवाइयों का सेवन कर लेता तो उसके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता था।