आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
6 फरवरी। इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा सोमवार को ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से सरकारी मॉडल आईटीआई, नालागढ़ में निशुलक सामान्य, दंत व स्वास्थ्य आहार शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली गोयल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजित अवस्थी , डॉक्टर शबनम व आहार विशेषज्ञ नताशा व हेल्थ कार्यकर्ता रंजना, पिंकी, खुशबू ने छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही उनको एनीमिया के कारण, उससे कैसे मुक्त हुआ जाए इसकी भी जानकारी दी।
स्वास्थ्य जांच शिविर में 205 छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया व दवाइयां वितरित की गई। डॉक्टर अंजली गोयल ने छात्र छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी हितायते भी दी ओर बरसाती मौसम से सावधान रहने को कहा।
इस मौके पर परियोजन अधिकारी बलजिंदर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है और अगर आप स्वस्थ्य है तो जीवन में हर काम आपके लिए आसान हो जाता है। भोजिया डेंटल कॉलेज से डॉ. अभिजीत व उनकी टीम ने छात्राओं को मुंह की बीमारियो, उनके बचाव और उनके इलाज के बारे में विस्तार से बताया।
शिविर में आईटीआई के प्रिंसिपल जोगिंदर शर्मा , इंस्ट्रक्टर रविंद्र कुमार, जसविंदर सिंह की भूमिका सहारनीय थी। बच्चों ने साफ-सफाई, मास्क, सोशल डिस्टेंस समेत अन्य कोविड नियमों का पालन किया।