आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबी एन।
6 मई। स्वास्थ्य केंद्र दभोटा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उन्हें सही खानपान व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यशाला में एमओ डॉ. रिधम शर्मा, फार्मासिस्ट करमजीत सिंह, सीएचओ पूजा ने बताया कि सही खानपान व स्वास्थ्यवर्धक पोषण युक्त आहार का सेवन करना चाहिए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने छोटे बच्चों के सही खानपान प्रोटीन, विटामिन आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि बच्चों में पोषण की कमी से कई रोग उत्पन्न होते हैं, जिससे बचने के लिए स्वास्थ्य वर्धक आहार का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान करने का तरीका भी बताया।
इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कुलदीप, श्याम बिहारी, हेमलता, मीनू रानी, आशा, इंदू , कंचन, निर्मला देवी, नीलम, सरोज, प्रवीन, नीरू सहित अन्य आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।