स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

 

27 अगस्त । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा आज “अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 के मौके पर युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा चयनित नोडल क्लब युवा मंडल कुट्टी के तथा जिला चम्बा के अन्य युवा सेवा एवं खेल क्लब के सदस्यों के द्वारा एच आई वी /एड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने की | प्रतियोगिता के शुरुआत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों को इस साल की थीम “युवाओ हो जाओ तैयार ,जागरूकता व जाँच से देने एच आई वी को मात”के साथ एच आई वी /एड्स के वारे में जागरूकता फ़ैलाने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया |

इस मौके पर जिला एड्स कण्ट्रोल अधिकारी डॉ हरित पुरी ने भी एच आई वी /एड्स के वारे में जानकारी देते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को हेल्पलाइन न० 1097 के वारे में बताते हुए बताया की कोई भी व्यक्ति इस न० पर एच् आई वी /एड्स के वारे में कोई भी जानकारी हासिल कर सकता है | इस प्रतियोगिता में गवर्नमेंट कॉलेज चम्बा की छात्रा श्रुति तथा केन्द्रीय विद्यालय चमेरा -11 की छात्रा दिव्या ठाकुर ने पहला , गवर्नमेंट कॉलेज चम्बा की प्रियंवदा ने दुसरा तथा गवर्नमेंट कॉलेज चम्बा की हर्षिता ने तीसरा स्थान हासिल किया| कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी द्वारा विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |

इस मौके पर डॉ सुरेश , स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर ,बी सी सी कोओर्डीनेटर दीपक जोशी भी उपस्थित रहे |इसी के साथ स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा “अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 के मौके पर दिनाक 22/08/2021 से 26/08/2021 तक जिला चम्बा के रेड रिबन क्लब के सदस्यों के बीच विडिओ क्लिप के माध्यम से ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था |जिसमें रेड रिबन क्लब बीएड कॉलेज सरू की प्रियंका अपूर्वा तथा निशा ने पहला, रेड रिबन क्लब पी जी कॉलेज चम्बा के ऋत्विक ने दूसरा तथा पी जी कॉलेज चम्बा के ही यशपाल शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया था उन्हें भी बुला कर पुरस्कार तथा ट्राफी दे कर सम्मानित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *