आवाज़ ए हिमाचल
स्वारघाट। स्वारघाट के बीडीओ कार्यालय के समीप सड़क किनारे जंगल में एक नर कंकाल मिला है। इस नर कंकाल का सिर अलग और बाकी का हिस्सा अलग पाया गया है। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस की टीम एसएचओ राजेश कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची और नर कंकाल का निरीक्षण किया। इस नर कंकाल का सिर सड़क किनारे बने हैंडपंप के नीचे तो शरीर का बाकी हिस्सा साथ लगते जंगल में पाया गया है। इसके साथ ही जंगल में कुछ और ऊपर जाकर पुलिस को एक बैग और कपड़े भी बरामद हुए हैं।
देखने में नर कंकाल काफी पुराना लग रहा है जिसके अलग-अलग हिस्से जंगल में पाए गए हैं। सड़क किनारे मिली खोपड़ी में टांके लगे हुए हैं तो खोपड़ी के सभी दांत भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही सारी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी लेकिन प्रथम दृष्टि में ऐसा लगता है कि किसी जानवर ने इस नर कंकाल को अलग-अलग हिस्सों में काटा है। पुलिस को जंगल में कपड़ों के पास तम्बाकू (जर्दा) का पैकेट भी मिला है, जिससे इस अस्थि पिंजर को नर कंकाल के रूप में देखा जा रहा है। देर शाम डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसला भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।